Jyotipriya singh ips biography examples
[MEMRES-5]...
International Women's Day : लखनऊ की ज्योतिप्रिया सिंह बनीं अपराधियों के लिए ज्वाला
SheInspiresUs महिला दिवस पर ज्योति प्रिया की बात इसलिए कि वह देश के अफसरों के लिए मिसाल हैं जो सत्ता और पैसे की चकाचौंध में कर्तव्य से पीछे हट जाते हैं।
By Dharmendra PandeyEdited By: Updated: Sun, 08 Mar PM (IST)
लखनऊ [राजीव बाजपेयी]।International Women's Day जब शिक्षा ग्रहण का दौर था तो लखनऊ यूनिवर्सिटी में चांसलर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। मैदान में उतरीं तो नेशनल टीम तक सफर तय कर डाला। इसके बाद जब आइपीएस बनीं तो अपराधियों के लिए खौफ साबित हुईं। मनचले तो नाम से डरते हैं और रास्ता बदल देते हैं। नेता हों या माफिया इनके आगे कोई नहीं टिकता। यह किसी रील लाइफ की नायिका का चरित्र चित्रण नहीं, बल्कि रियल लाइफ की आइपीएस अफसर ज्योति प्रिया सिंह हैं।
महाराष्ट्र कैडर की बैच की आइपीएस अफसर ज्योति प्रिया सिंह लखनऊ की निवासी हैं। जिस शख्स में इतनी सारी खूबियां हों, बेशक वह असाधारण प्रतिभा का धनी होगा। ज्योति प्रिया सिंह फिलहाल प्रतिनियुक्ति पर देश की अहम जांच एजेंसी एनआइए में अपनी सेवाएं दे रहीं हैं।म